श्रीदेवी ::::“ये लम्हें ये पल हम बरसों याद करेंगे , ये मौसम चले गये तो हम फरियाद करेंगे”…!!!

मुंबई : “ये लम्हें ये पल हम बरसों याद करेंगे ये मौसम चले गये तो हम फरियाद करेंगे”. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म लम्हें का ये गाना आज हर एक की जुबान पर था. अंतिम संस्कार से पहले उनके दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दे रहा था.

अंतिम संस्कार से पहले श्रीदेवी को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

​दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी आज 28 फ़रवरी को पांच तत्व में विलीन हो गईं. तय समय अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है. जहां बॉलीवुड हस्तियों और फैन्स की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. श्रीदेवी की दीवानगी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनके अंतिम दर्शन के लिए वो भी आये, जो आँखों से देख नहीं सकते थे.

बता दें श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मंगलवार 27 फ़रवरी की रात दुबई से मुंबई लाया गया था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को हुआ था.

श्रीदेवी की उनकी अंतिम यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें-

-श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में सबकुछ सफ़ेद था. बताया जाता है कि उन्हें सफ़ेद रंग बहुत प्यारा लगता था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि श्रीदेवी की इच्छा थी कि उनकी अंतिम यात्रा में भी सबकुछ सफेद होना चाहिए.

-जिस ट्रक में उन्हें शव दाह गृह ले जाया गया, उसे भी पूरी तरह से सफेद रखा गया.

-सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां बॉलीवुड के लोगों समेत उनके फैन्स ने अपनी चहेती अभिनेत्री के अंतिम दर्शन किये.

– दोपहर दो बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से पवनहंस शवदाह गृह ले जाया गया.

-दोपहर 3:30 बजे मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शवदाह गृह में दिग्गज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार हुआ.

About Politics Insight