(Pi Bureau)
मुंबई : अपनी कातिल अदाओं से युवाओं को दीवाना बना देने वाली मलयालम एक्ट्रेस पप्रिया प्रकाश एक बार फिर इन्टरनेट पर वायरल हो गईं. इस बार वह होली के रंग में सराबोर होकर मस्ती करती हुए नजार आ रही हैं. नए वीडियो में प्रिया प्रकाश होली के रंग में अपनी टोली के साथ झूमती नजर आ रही हैं.
प्रिया ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर अपने फैंस को होली की बधाईयां दी और वो वीडियो शेयर किया जिसमें वे और उनकी गैंग मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो भी वायरल हो गया है और एक बार फिर प्रिया और रोशन अब्दुल की कैमिस्ट्री साफ नजर आई.
गौर हो कि वैलेंटाइन वीक पर प्रिया प्रकाश वॉरियर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी दीवानगी जबरदस्त बढ़ी. वो वीडियो मलयालम फिल्म ‘उरू उद्दार लव’ के एक गाने की वीडियो क्लिप थी. प्रिया प्रकाश रातों-रात मशहूर हो गई थीं, अब होली के मौके पर एक और वीडियो आया है जिसमें प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रहूफ ने इस बार जमकर होली खेली है जिसमें उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
इनकी फिल्म ‘उरू उद्दार लव’ इसी साल जून में रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/Bf0_Ieoj8Qd/