होली के मौके पर मानुषी ने शेयर किये हॉट फोटोज..!!!

(Pi Bureau)

मुंबई : मिस वर्ल्ड 2017 का ताज लेकर भारत आई हरियाणा की मानुषी छिल्लर की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढती जा रही हैं. अवॉर्ड फंक्शन हो या किसी फिल्म का प्रीमियर मानुषी अपने अलग अंदाज में नजर आ ही जा रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 3 मिलियन यानी 30 लाख हो गई है, जिसके लिए अपने अलग अंदाज में उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहा. होली के मौके पर मानुषी ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ हॉट फोटोज शेयर किये हैं.

मानुषी छिल्लर 54वें फेमिना मिस इंडिया 2017 की भी विनर बनी. वे अभी 20 साल की हैं और हरियाणा भगत फूल सिंह गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज से कर रही हैं. वे मेडिकल स्टूडेंट हैं और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं इसके अलावा वे एक बेहतरीन कुचिपुड़ी डांसर रहीं और ये नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भी हिस्सा रही हैं.

About Politics Insight