(Pi Bureau)
नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में धनशोधन मामले की जांच को लेकर इंटरपोल द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी करने की सम्भावना लगभग ख़त्म हो रही है
अधिकारियो ने बताया कि वैश्विक पुलिस निकाय ने मोदी के पक्ष में फैंसला दिया है जिन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के आग्रह पर इंटरपोल द्वारा अपने खिलाफ वारेंट जारी करने को चुनौती दी थी. इडी ने सबसे पहले 2015 में इंटरपोल से आग्रह किया था .
ललित मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक दस्तावेज का फोटो शेयर किया है जिसमे कहा गया है कि उनको रेड कार्नर नोटिस नहीं जारी किया जायेगा इंटरपोल की तरफ से. इंटरपोल से यह भी कहा है कि यह उनको नोटिस देने का विषय नहीं है.
ललित मोदी फिलहाल ब्रिटेन में है और उन्होंने कहा है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के किसी भी सौदे में कोई भी गड़बड़ी नहीं की है .