केशव, दिनेश , शाही सहित 5 कद्दावर मंत्रियो को कालिदास दास में बंगले आवंटित !!!

(Pi Bureau)

 

 

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उनके मंत्रिमंडल के 5 कद्दावर मंत्रियो को कालिदास मार्ग में आवास आवंटित किये गए है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या , दिनेश शर्मा, सूर्य प्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य और सतीश महाना को कालिदास मार्ग में आवास आवंटित किया गया है

 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 7 कालिदास मार्ग में बंगला मिला है , इसमें अखिलेश सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव रहा करते थे. इसी तरह विक्रमादित्य मार्ग स्थित पूर्व मंत्री आज़म खान वाला आवास उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को आवंटित किया गया है. सूर्य प्रताप शाही को 10 कालिदास मार्ग , स्वामी प्रसाद मौर्य को 14 कालिदास मार्ग , सतीश महाना और सत्यदेव पचौरी को भी कालिदास मार्ग पर आवास आवंटित किया गया

इसके अलावा वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को 11 माल एवेन्यु, डा0 रीता बहुगुणा को 8 टाइप -6 राजभवन, धर्म पाल सिंह को 1 उप सचिवे आवास माल एवेन्यु , एसपीएस बघेल को सी 101 बहुखंडी मंत्री आवास, जय प्रताप सिंह को 20 – गौतम पल्ली, ओम प्रकाश राजभर को 10 एनडीएमआर विक्रमादित्य मार्ग, ब्रजेश पाठक को 9 टाइप 6 राजभवन, चौधरी लक्ष्मी नारायण को 3 एनडीएमआर विक्रमादित्य मार्ग, चेतन चौहान को 12-A गौतम पल्ली , श्रीकांत शर्मा को 5 A नया मंत्री आवास विक्रमादित्य मार्ग, मोती सिंह को 4 –गौतम पल्ली, सिद्धार्थ नाथ सिंह को 19 गौतम पल्ली,  मुकुट बिहारी वर्मा को 11 एनडीएमआर विक्रमादित्य मार्ग, आशुतोष टंडन को २४ गौतम पल्ली आवंटित किया गया है.

कैबिनेट मंत्रियो में दारा सिंह चौहान, रमापति शास्त्री व नन्द गोपाल गुप्ता नंदी को अभी तक आवास आवंटित नहीं हो पाया है. जबकि स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियो में अनुपमा जायसवाल को ए-1 दिलकुशा कालोनी, उपेन्द्र तिवारी को 3 नया गौतम पल्ली. डा0 महेंद्र सिंह 5 ए माल एवेन्यु स्वतंत्र देव सिंह को 4 नया गौतम पल्ली, धर्म सिंह सैनी को 16 गौतम पल्ली, अनिल राजभर को 1102 बहुखंडी मंत्री आवास, आवंटित किया गया है.  स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियो में स्वाति सिंह , भूपेंद्र चौधरी, व सुरेश राणा के आवासों को अभी आवंटित नहीं किया जा सका है . इन मंत्रियो के आवासों के लिए अभी तक समिति की संस्तुतियां नहीं मिल सकी है.

About Politics Insight