(Pi Bureau)
मुंबई : ‘बिग बॉस’-11 में अपनी बोल्ड अदाओं के जलवे बिखेरने वाली अर्शी खान अक्सर चर्चा में तो बनी ही रहती हैं, लेकिन इस बार वह एक पुजारी के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाकर फिर चर्चा में आ गईं हैं. दरअसल इस बार उनपर किसी ने पैसे न चुकाने का आरोप लगाया है. एक मंदिर के पुजारी रमेश जोशी ने अर्शी पर 40,000 रुपये न चुकाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अर्शी ने दो साल पहले उनसे ये रकम ली थी, लेकिन अभी तक नहीं चुकाई है. रमेश जोशी ने समता नगर पुलिस स्टेशन में अर्शी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ अर्शी ने पंडित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
कांदीवली के साईं धाम मंदिर के पंडित रमेश जोशी ने अर्शी के खिलाफ शिकयत दर्ज कराई है. पंडित का आरोप है कि अर्शी ने दो साल पहले उनसे 40,000 रुपये उधार लिए थे, जिसे उन्होंने अभी तक नहीं चुकाया है. पंडित ने कहा है कि अर्शी अपने पब्लिसिस्ट फ्लाइन रेमेडिओस के साथ रोज मंदिर आती थीं. अर्शी ने मुझे बताया कि उसका पर्स चोरी हो गया है और उसे अपने इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है, जिसके बाद 5 दिसंबर, 2015 को मैंने उसे 40,000 रुपये दिए थे.
अर्शी को अपनी बेटी मानता था’ पंडित ने कहा कि पैसे मिलने के अगले दिन से ही दोनों ने मंदिर आना छोड़ दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने पंडित का फोन उठाना भी छोड़ दिया. पंडित ने कहा कि अर्शी ने ये कहकर पैसे लिए थे कि प्रोड्यूसर से रकम मिलने के बाद वो उन्हें लौटा देगी, लेकिन उसने अबतक पैसे नहीं लौटाए. ‘अर्शी मेरी बेटी की तरह थी. मैंने उसके बुरे वक्त में उसकी मदद की लेकिन उसने मेरा भरोसा तोड़ा. इसलिए मैंने अपना पैसा वापस लेने के लिए पुलिस की मदद ली है.
वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान ने पंडित द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया. अर्शी खान ने उल्टा पंडित पर यौन उत्पीड़न और जबरन पैसे हड़पने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भले ही पंडित उन्हें अपनी बेटी मानता था लेकिन उसने अर्शी को गलत तरीके से छुआ था.
अर्शी के पब्लिसिस्ट फ्लाइन रेमेडियोस ने भी उनकी बात का समर्थन किया है. फ्लाइन ने कहा कि पंडित के आरोप एकदम बेबुनियाद हैं. ‘अर्शी ने पंडित रमेश से कोई पैसे नहीं लिए. वो बस केवल अर्शी से पैसे हड़पना चाहता है. पुलिस ने हमें किसी भी तरह कि शिकायत के बारे में नहीं बताया. अर्शी को परेशान करने और उसके बारे में अफवाह उड़ाने के खिलाफ हम पंडित के खिलाफ जल्द शिकायत दर्ज कराएंगे.