अगर आपका घर केवल 12 घंटे में बनकर तैयार हो जाए, तो कैसा रहेगा। दरअसल एक कंपनी ने 12-24 घंटे के भीतर घर तैयार करने के ख्वाब को हकीकत में बदला है।
यह कंपनी घर बनाने में एक खास तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। यह तकनीक है कम लागत वाली 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी। कंपनी की इस तरकीब से दुनिया भर में घर बनाने से जुड़े बाजार में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इस कंपनी का नाम ICON है और यह एक स्टार्टअप है। यह कंपनी 650 वर्ग फुट का एक मंजिला मकान सीमेंट से केवल 12-24 घंटे में तैयार कर देती है। इस कंपनी का नाम ICON है और यह एक स्टार्टअप है। यह कंपनी 650 वर्ग फुट का एक मंजिला मकान सीमेंट से केवल 12-24 घंटे में तैयार कर देती है।
इस कंपनी का नाम ICON है और यह एक स्टार्टअप है। यह कंपनी 650 वर्ग फुट का एक मंजिला मकान सीमेंट से केवल 12-24 घंटे में तैयार कर देती है।