14 मार्च :: राशिफल से जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

हर व्यक्ति अपना भविष्य जानने के लिए उत्सुक रहता है, वह जानना चाहता है कि उसके जीवन में अब आगे क्या होने वाला है, खुशियाँ आयेंगी या विपदा आयेगी, और अगर विपदा आयेगी तो उसका निवारण कैसे होगा. यह सब आप अपना राशिफल पढ़कर जान सकते हैं.

मेष : कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे. कुछ आर्थिक प्रगति के लिए मन में नई-नई युक्तियां उत्पन्न होंगी. रोजगार में समस्याओं से हतोत्साहित न हों. संबंधों का लाभ प्राप्त होगा.

बृषभ : कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगें. सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति सम्बन्धों मधुरता बढ़ेगी. रोजगार की समस्याओं को लेकर मन चिन्तित होंगा. किसी बड़ी यात्रा के प्रति मन उत्साहित होगा.

मिथुन : प्रतिभाओं के बावजूद भी हीन मन प्रतिभाओं के लाभ से वन्चित होगा, अत इसे सुधारें. किसी सहकर्मी खराब व्यवहार से कष्ट संभव. आवेश में लिया गया निर्णय से पश्चाताप संभव.

कर्क : आपकी सारी समस्याएं खुाद ब खुद सुलझ जाएंगी. थोड़ा धैर्य पूर्वक वक्त का इन्तजार करें. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएंगी. पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव.

सिंह : विरोधियों प्रबलता से कार्य क्षेत्र में कठिनाईयां संभव. जो बीत गयी उसे भूल वर्तमान में जीने की चेष्ठा करें. कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी.

कन्या : नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर और स्थान परिवर्तन के भी योग हैं. दूसरों की बात इधर से उधर करना आपका शोभा नही देता और निर्थक दूसरों की आलोचना भी ठीक नहीं है.

तुला : कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुरूप चलने का प्रयत्न करें. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. नाजुक सम्बन्धों मे भावनात्मक ताल-मेल बिठाने का प्रयत्न करें.

वृश्चिक : किसी पुराने संबंधी से आकस्मिक भेंट संभव. ग्रहों की अनुकूलता प्रगति के अच्छे अवसर प्रदान करेगी. किसी बिपरीत लिंगी सम्बन्ध में आकषर्ण बढेगा.

धनु : दूसरों की आलोचना का अपने मनोबल पर असर न पड़ने दें. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति में व्यय संभव. प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा.

मकर : कार्य क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का भरपूर लाभ उठाने का समय आ गया है. कोई महत्वपूर्ण आकांक्षा अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी. कुछ नई सफलताएं सुखों का आगाज करेंगी.

कुंभ : अपनी क्षमताओं व गुणवत्ता पर भरोसा रखें आगे बहुत सारी सफलताएं मिलेंगी. रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर उत्साह का संचार करेंगे, परन्तु आवेश में लिया गया निर्णय हानिकारक हो सकता है.

मीन: नये कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्न तीव. नैतिक-अनैतिक सोचने वाला मन भौतिक परिवेश में ताल-मेल बिठाने में असमर्थ होगा. जीविका क्षेत्र में नए आयाम उत्साहित करेंगे.

About Politics Insight