एसटीएफ ने 6 फर्जी कंपनियों का किया भंडाफोड़, रकम तीन गुना करने का देते थे झांसा

(Pi Bureau)देहरादून । देश के हजारों लोगों को ठगने वाली छह कंपनियों का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कंपनियों के दस्तावेज और लोगों के निवेश के हिसाब-किताब से जुड़ी फाइलें बरामद की हैं।

तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। प्रॉपर्टी में निवेश कर रकम दो से तीन गुना करने का झांसा देकर कई राज्यों के हजारों लोगों को ठगने वाली छह कंपनियों का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने पटेलनगर में मोहम्मद अहसान हैदर (कंपनियों का मैनेजिंग डायरेक्टर) और शाहनवाज (कंपनियों का डायरेक्टर), हाल निवासी देवऋषि एंक्लेव (पटेलनगर) मूल निवासी यूपी, प्रदीप गुप्ता निवासी देवऋषि एंक्लेव, (पटेलनगर) मूल निवासी पुरानी सब्जी मंडी पार्क के पास कस्बा कैलारस (मध्य प्रदेश) (असिस्टेंट डायरेक्टर) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी अलग-अलग नाम से कंपनी बनाते जा रहे थे। तीन से चार साल में रकम दोगुनी कर लौटाने का झांसा दिया जाता था। आरोपियों ने इस तरह अपनी छह कंपनियों की 31 ब्रांच उत्तराखंड, यूपी और दिल्ली में खोलीं।

आरोपी इनमें से आठ बंद कर चुके हैं, जबकि शेष ब्रांचों को दून स्थित हेड ऑफिस से संचालित किया जा रहा था। उत्तराखंड में आरोपियों ने दून के अलावा बाजपुर, काशीपुर, कोटद्वार, पौड़ी, लक्सर, हरिद्वार, रुड़की और किच्छा में दफ्तर खोला गया है। एसएसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि दून निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

कंपनी संचालकों ने प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर एफडी-आरडी के जरिए लोगों से धन जमा कराया और फिर जमा रकम की समय सीमा पूरी होने पर धन लौटाने के बजाय निवेशकों को नई-नई कंपनी में निवेश का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।शिकायत पर एसटीएफ और साइबर थाने की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की।

About Politics Insight