फिर वायरल हुईं प्रिया प्रकाश..इस बार फोटोशूट को लेकर चर्चा में…!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : अपने आंख के इशारों से करोड़ों दिलों को घायल कर देने वाली प्रिया प्रकाश एक बार फिर ख़बरों का हिस्सा बन गईं हैं. इस बार प्रिया ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमे उन्होंने पिंक कलर का गाउन पहना हुआ है. उसकी फोटो देखकर डिज्नी प्रिंसेस का ख्याल जेहन में आता है.

woodpecker photography ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों को शेयर किया है. प्रिया प्रकाश की ए फोटोज उनके वीडियो की तरह काफी वायरल हो रहीं हैं. प्रिया के फैंन्स उसके इस लुक को खूब पंसद कर रहे हैं.

बता दें कि वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले प्रिया प्रकाश की डेब्यू मलयालम फिल्म उरु उदार लव का एक वीडियो वायरल हुआ थाम, जिसमें वह अपने को-स्टार से आंखों के इशारे से बातें करती दिखती हैं. उनके इस सीन को लोगों ने काफी पसंद किया था. अपने इसी वीडियो की वजह से ही मलयालम की यह एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गई थी.

About Politics Insight