नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए- नए फीचर्स को पेश करती रही है। वहीं अब कंपनी न्यूज कंटेंट को यूजर्स की फीड में पुश करेगा, ताकि न्यूज आसानी से मिल जाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीटर एक नया एल्गोरिदम टेस्ट कर रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी यह टेस्ट अभी अमरीका में कुछ आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के साथ कर रहा है।
ट्विटर के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘ट्विटर पर लोग यह जानने के लिए आते हैं कि उनके आसपास क्या चल रहा है। ब्रेकिंग न्यूज की स्थिति में होम पर एक अलग टाइमलाइन बनाएगा। इस पर क्लिक करके आप उस इवेंट या खबर से जुड़े सभी ट्वीट एक साथ देख सकेंगे।’
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने स्टीफन हॉकिंग के निधन के बाद उनसे जुड़े न्यूज ऑर्गेनाइजेशन के ट्वीट को फीड में सबसे ऊपर दिखाया है। वहीं दूसरी तरफ फेसबुक ने अपनी फीड से 20 फीसदी न्यूज को कम कर दिया है और यूजर्स के फ्रेंड और रिलेटिव के कंटेंट को तरजीह देना शुरू कर दिया है।