(Pi Bureau)
पटना : बिहार के अररिया में हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद यहाँ देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है. इस आरोप में गुरुवार देर रात दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गौर हो कि उपचुनाव में आरजेडी के सरफराज आलम ने जीत दर्ज की है.
आरोप है कि जीत के जश्न के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगाए थे. कथित तौर पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि अररिया आतंकवाद का गढ़ बनेगा.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम सुल्तान आजमी और शेहजाद है. देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात अररिया में कई जगह छापे मारे. दोनों आरोपियों को राजनगर से गिरफ्तार किया गया.
गुरुवार 15 मार्च को इस मामले में पांच से छह लोगों ने सदर थाना अररिया में मौखिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को वायरल वीडियो भी सौंपा था.
वीडियो वायरल होने के साथ ही राजनीति भी गर्म हो गई. अररिया से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रदीप कुमार सिंह ने जांच की मांग की. प्रदीप ने आरोप लगाया कि वीडियो आरजेडी सांसद सरफराज के घर के पास की है.
इस मामले में सांसद सरफराज ने कहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद वाले वीडियो की जांच होनी चाहिए. यह भाजपा की साजिश है.