इरफ़ान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी दुर्लभ बीमारी का किया खुलासा.. कहा-बस आप दुआएं मांगते रहिये..!!!

(Pi Bureau)

मुंबई  : बॉलीवुड से हॉलीवुड तक मशहूर दिग्गज अभिनेता इरफ़ान ने मार्च को अपनी दुर्लभ बिमारी का खुलासा कर दिया. सोशल मीडिया पर इरफ़ान खान ने बताया कि वह न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर (कैंसर) का शिकार हुए हैं. अपनी इसी बीमारी के इलाज के लिए इरफान विदेश रवाना हो चुके हैं. इरफान ने जैसे ही अपनी बीमारी का खुलासा किया, उनके फैन्‍स से लेकर बॉलीवुड तक में हर कोई उनके लिए दुआएं मांगने लगा.

डॉक्‍टरों द्वारा पुष्टि के बाद प्रकाशित जानकारी देने वाली वेबसाइट एसो कैंसर डॉट नेट के अनुसार न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसा कैंसर है, जो शरीर के हार्मोन पैदा करने वाले हिस्‍सों में पनपता है. यह एक रेयर बीमारी है. न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर के न्‍यूरो एंडोक्राइन सिस्‍टम में हार्मोन पैदा करने वाली कोशिकाओं में होता है. जो हार्मोन पैदा करने वाली एंडोक्राइन कोशिकाओं और नर्व कोशिकाओं में होता है. न्‍यूरो एंडोक्राइन शरीर के फेफड़े, गेस्‍ट्रोइनटेस्‍टाइन ट्रैक यानी पेट और इनटेस्‍टाइन में होती हैं. न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर कई प्रकार का होता है.

कुछ देर पहले ही इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर बताते हुए लिखा, ‘अनिश्‍चितता हमें समझदार बनाती हैं, और मेरे पिछले कुछ दिन इसी बारे में रहे हैं. मैं समझ रहा था कि मुझे न्‍यूरो इनडोक्राइन ट्यूमर हुआ है. अभी तक यह जज्‍ब करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन आप सब के प्‍यार ने मुझे हिम्‍मत दी है. इसी सफर में देश से बाहर हूं मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं मांगते रहें. और जैसा की अफवाहें उड़ रही हैं, ‘न्‍यूरो’ का मतलब हमेशा मस्तिष्‍क नहीं होता और गूगल कर आप आसानी से इसे जान सकते हैं. जो लोग मुझसे कुछ सुनना चाह रहे थे, मैं उम्‍मीद करता हूं कि कुछ और कहानियों के साथ आपके पास लौटुंगा.’

 

About Politics Insight