मनोरंजन डेस्क। पॉपस्टार रिहाना ने सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट का ब्वॉयकॉट कर दिया है। उन्होंने अपने फैन्स से भी अपील की है कि वे इसे डिलीट कर दें। जैसे ही गुरुवार को उन्होंने फैन्स से यह आग्रह किया, शेयर मार्केट में कंपनी को 4.7 फीसदी तक का नुकसान हो गया।
दरअसल, रिहाना स्नैपचैट के एक ऑनलाइन गेम से खफा हैं। ‘वुड यू रैदर’ नाम के इस वीडियो गेम में लोगों से पूछा गया कि वह किसे थप्पड़ मारना चाहेंगे- रिहाना या उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन को? कंपनी की इस हरकत पर भड़कीं पॉपस्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘स्नैपचैट मुझे पता है कि आप जानते हैं कि आप मेरे फेवरेट ऐप नहीं हैं! मगर मैं यह नहीं समझ पा रही कि इस करतूत से आप साबित क्या करना चाहते हैं!”
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में रिहाना ने कंपनी पर घरेलू हिंसा पीड़ितों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बात मेरी निजी भावना की नहीं है…लेकिन वे तमाम महिलाएं, बच्चे और पुरुष जो घरेलू हिंसा के पीड़ित हैं, खासकर जो अभी तक इससे उबर नहीं पाए, उनका मजाक उड़ाया गया है। स्नैपचैट को शर्म आनी चाहिए।’ रिहाना की नाराजगी जताने के बाद कंपनी ने माफी मांगते हुए उस गेम को अपने ऐप से हटा लिया है।