अभिनेत्री का आरोप…मेरे ब्रेस्ट देखना चाहता था डायरेक्टर..!!!

(Pi Bureau)

मुंबई : पॉप सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जेनिफर लोपेज ने बताया है कि उन्हें एक डायरेक्टर ने अपने ब्रेस्ट दिखाने को कहा था. हारपर्स बाजार मैग्जीन में जेनिफर के इंटरव्यू के हवाले से यह जानकारी मिली है.

जेनिफर लोपेज ने कहा कि वह डायरेक्टर की इस गलत मांग की वजह से असहज हो गई थीं, क्योंकि वह उन्हें अपने ब्रेस्ट दिखाने को कह रहा था. जेनिफर ने बताया-मुझे उस तरह से उत्पीड़ित नहीं किया गया जैसे महिलाओं को किया गया. क्या मुझसे किसी डायरेक्टर ने कहा है कि मैं अपनी कमीज खोलूं और ब्रेस्ट दिखाऊं? हां, ऐसा हुआ है. क्या मैंने ऐसा किया? तो जवाब हैं बिल्कुल नहीं.

यह अनुभव उनकी पहली मुलाकात के दौरान हुआ था. जेनिफर ने कहा-उस समय मैं कुछ भी बोलने से डर रही थी. मुझे लगा मेरा कलेजा बाहर आ जाएगा. मैं सोच रही थी ‘मैं क्या करूं? यह आदमी मुझे हायर कर रहा है! यह मेरी पहली फिल्मों में से थी. लेकिन मैं जानती थी कि उसका व्यवहार ठीक नहीं है. यह मेरे लिए गलत दिशा में भी जा सकता था. हालांकि जेनिफर लोपेज ने उस डायरेक्टर का नाम नहीं बताया है.

About Politics Insight