(Pi Bureau)
मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर आज अगर हमारे बच्च होते तो वह अपना 80वां जन्मदिन मना रहे होते. साल 2017 में 4 दिसंबर को शशि कपूर ने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए. अभिनेता शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को हुआ था.
शशि अपने जमाने के मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे. अभिनेता राज कपूर व शम्मी कपूर उनके बड़े भाई थे. शशि कपूर बचपन से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे. उनकी पहली फिल्म ‘आग’ थी. जिसे राजकपूर ने बनाई थी. शशि कपूर अपने जीवन में करीब 160 फिल्मों में नजर आया, जिसमें 12 अंग्रेजी और 148 हिंदी फिल्में रहीं. शशि कपूर को लीजेंड माना जाता है. उन्होंने करीब 40 से ज्यादा सालों तक अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के रूप में काम किया.
40 के दशक में फिल्मों में कदम रखने वाले शशि कपूर ने शुरुआत में कई धार्मिक फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिकाएं निभाईं. पिता पृथ्वीराज कपूर उन्हें छुट्टियों के दौरान स्टेज पर अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित करते थे. 50 के दशक में वह एक थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए और उसके साथ ही दुनियाभर की यात्राएं कीं. इसी दौरान उन्हें ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर कैंडल से प्रेम हो गया और 1958 में मात्र 20 वर्ष की उम्र में उनसे शादी कर ली.
शशि ने बतौर मुख्य अभिनेता अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1961 में यश चोपड़ा के निर्देशन की दूसरी फिल्म ‘धर्मपुत्र’ से की. वह एक सफल फिल्म निर्माता भी थे. बतौर फिल्म निर्माता उन्होंने ‘जुनून’ (1978), ‘कलयुग’ (1980), ‘विजेता’ (1982), ‘उत्सव’ (1984), ‘अजूबा’ (1991) जैसी फिल्में बनाईं.
वर्ष 2010 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया. शशि की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी. पिछले साल 4 दिसंबर को 79 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.