असमान से बरसा सोना और हीरा…20 किमी तक फैला…पुलिस ने एरिया को किया सील..!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : आपने असमान से अक्सर पानी की ही बरसात होते देखी होगी. लेकिन रूस के यकूतिया में एक प्लेन के उड़ान भरने के दौरान रनवे पर सोने, हीरे और प्लेटिनम जैसी बेशकीमती धातुओं की बारिश हुई. दरअसल उड़ान भरने के दौरान कीमती धातुओं का खजाना प्लेन के एक ढीले हैच के उखड़ जाने से बाहर आ गया और रनवे पर फैल गया.

प्लेन के कार्गो में रखा सोना, डायमंड और प्लेटिनम जैसे बेशकीमती धातुओं का 9 टन का जखीरा रनवे पर बिखर गया. घटना रूस के यकूतिया में एक कार मार्केट के करीब हुई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. जैसे ही प्लेन के क्रू को इसका पता चला, क्रासनोयार्स्क को जाने वाले इस प्लेन ने मगन में इमरजेंसी लैंडिंग की.

ख़बरों के मुताबिक पूरे खजाने की कीमत 265 मिलियन पाउंड के करीब थी, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 240 करोड़ से ज्यादा होती है.

ख़बरों के मुताबिक निम्बस एयरलाइंस एएन-12 कार्गो प्लेन को उड़ान भरने के दौरान कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा और खजाना पूरे रनवे पर बिखर गया.

पुलिस ने रनवे को सील कर दिया और बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस काम में सिर्फ सीक्रेट सर्विस के लोगों को ही लगाया गया है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये घटना दुर्घटनावश हुई है या किसी साजिश का हिस्सा थी.

प्लेन को उड़ान भरने के लिए तैयार करने वाले टेक्निकल इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों का दावा है कि इस मामले में पूछताछ चल रही है. प्लेन में रखा गया कार्गो चुकोटा माइनिंग और जिओलॉजिकल कंपनी का था. इसमें करीब 75 प्रतिशत शेयर कनाडियन किनरॉस गोल्ड का है.

About Politics Insight