सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोपहिया वाहनों पर बम्पर छुट !!!

(Pi Bureau)

 

सुप्रीम कोर्ट ने कल एक बड़ा फैंसला सुनाते हुये, BS-III वाहनों की बिक्री ,रजिस्ट्रेशन सभी पर पूर्ण रोक लगाते हुये अपने आदेश में कहा देश के नागरिको की सेहत का ख्याल रखना कंपनी के मुनाफे से ज्यादा महत्वपूर्ण है. ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल से BS-III वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।सुप्रीम कोर्ट ने साफ साफ़ शब्दों में कहा कि लोगों की सेहत, स्वास्थ ऑटोमोबाइल कंपनियों के मुनाफे से ज्यादा जरूरी है। साथ ही अदालत ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क पर आने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

इसी आदेश के चलते दोपहिया वाहन 31 अपने वाहनों पर बम्पर डिस्काउंट आफर कर रहे है.

सुप्रीम कोर्ट से मिली निराशा के बाद अब इन कंपनियों ने अपने दुपहिया वाहनों पर 12 हजार 500 रुपये तक डिस्‍काउंट ऑफर किया है। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा बीएस3 इंवेंटरी हीरो व होंडा के पास है। दुपहिया इंडस्‍ट्री के पास अभी भी 6.71 लाख वाहन बचे हुए हैं जिन्हें कंपनियां 1 अप्रैल के बाद नहीं बेच पाएंगी।

जहाँ हीरो ने अपने स्‍कूटरों की बिक्री पर 12,500 रुपये की छूट, प्रीमियम मोटरसाइकिलों पर 7500 की छूट व एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों पर 5000 रुपये के छूट का ऑफर किया है। यह ऑफर केवल 31 मार्च तक के लिए है वहीं दूसरी ओर होंडा ने अपने सभी दुपहिया वाहनों पर महज एक डिस्काउंट 10000 रुपये दिया है। ये कंपनियां एक अंतिम प्रयास कर रही हैं कि उनके बीएस3 मानक पर बने ज्यादा से ज्यादा माल 31 मार्च से पहले निकल जाए।

 

गौरतलब है कि पूरी ऑटो इंडस्ट्री में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हाहाकार मचा हुआ है। कंपनियां को उम्मीद थी की कि उन्हें कोर्ट से एक साल का वक्त और मिल जाएगा पुराना माल खपाने के लिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगभग 9 लाख की इंवेंटरी पूरी इंडस्ट्री में अभी भी बची हुई है और कंपनियों के पास इन्हें खपाने के लिए दो ही रास्ते हैं या तो वो सारा का सारा माल निर्यात कर दें या फिर उन्हें नए मानक के अनुरूप अपग्रेड कर दें।

About Politics Insight