क्रेडिट कार्ड मामले में मॉरिसस की राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया

(Pi Bureau) मॉरिशस। वित्तीय घोटाले में फंसी मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके वकील यूसुफ मोहम्मद ने यह जानकारी दी।

वकील ने संवाददाताओं को बताया कि गुरीब फकीम ने ‘राष्ट्रहित’ में इस्तीफा सौंपा है और यह 23 मार्च से प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री प्रवीण जगनाथ ने एक हफ्ते पहले घोषणा की थी कि गुरीब फकीम इस्तीफा देने को लेकर सहमत हो गई हैं।

मॉरिशस के राष्ट्रपति पर क्या है आरोप
फकीम के ऊपर अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन की तरफ से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड से कपड़े और गहने की खरीददारी करने का आरोप लगाया गया है।

रसायन के प्रोफेसर गुरीब फकीम साल 2015 में राष्ट्रपति पद पर चुना गया था। वह राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला थीं। गुरीब ने अपने ऊपर लगे सभी अनियमिताओं से इनकार करते हुए कहा कि जिन बातों को लेकर विवाद उठा था वे वह पैसे वापस कर चुकी हैं।

 

About Politics Insight