(Pi Bureau)
नई दिल्ली । केंद्रीय कैबिनेट ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना से देश के 10 करोड़ परिवारों के लिए 5 लाख रुपए के बीमा कवर योजना की घोषणा की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर सालभर में मिलेगा।
अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत साल में 30,000 रुपए का बीमा कवर ही मिलता था। इस लिहाज से यह बड़ा इजाफा है। इस योजना से अब कोई वर्ग का व्यक्ति 5 लाख रुपए तक इलाज फ्री में करा सकता है।