(Pi Bureau)
नई दिल्ली : आपने हवाई सफ़र तो किया ही होगा, और अगर नहीं किया है तो हवाई जहाज में एयरहोस्टेस होती हैं, ऐसा तो ज़रूर ही सुना होगा और फिल्मों में देखा भी होगा. क्या आपको पता है हर एयरलाइन्स का अपना एक अलग ड्रेस कोड होता है, जिसे एयरलाइन्स के कर्मचारी और एयर होस्टेस फॉलो करती हैं. जी हाँ वियतनाम की एयरलाइन्स भी अपने इसी ड्रेस कोड को लेकर हमेशा विवादों में रहती है. दरअसल इस एयरलाइन्स में एयरहोस्टेस का ड्रेस कोड बिकिनी है. इसी लिए दुनिया भर में ‘बिकिनी एयरलाइन’ नाम से जाना जाता है. खबर मिली है कि अब VietJet नाम की यह एयरलाइन अपनी सेवायें जल्द ही भारत में भी शुरु करने वाली है.
एयरलाइन ने इस बारे में कहा है कि अब उनकी फ्लाइट्स नई दिल्ली से वियतनाम के Chi Minh City तक शुरू होगी. उम्मीद है कि ये सेवा इसी साल जुलाई या अगस्त के महीने में शुरु हो जायेगी.
आपको इस एयरलाइन के बारे में बता दें कि इस एयरलाइन को Sexiest market strategy के लिया जाना जाता है. इसे एक महिला उद्यमी Nguyen Thi Phuong Thao चलाती हैं. और उन्होंने ही इस एयरलाइन की एयरहोस्टेस का ड्रेस कोड चुना है.
हाल में ही ये एयरलाइन फुटबॉल टीम के स्वागत में एयरहोस्टेस को Lingerie पहनाने के लिए चर्चा में रही थी.
आपको बता दें कि ये एयरलाइन हमेशा विवादों में रहती है वो भी इसके ड्रेस कोड की वजह से. ऐसा इसलिये क्योंकि बहुत से देश बिकिनी होस्टेस के विचार के खिलाफ हैं. इसलिए अगर भारत में ऐसा ड्रेस कोड अपनाया जाता है, तो हो सकता है कि हंगामा खड़ा हो.