(Pi Bureau)
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट होने का मामला सामने आया है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए हैं। इस मामलें में पटाखा फैक्ट्री संचालक मो. सरफराज पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी चपेट में आसपास के घर भी आ गए हैं। नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में कई वर्षों से अवैध रूप से पटाखा का निर्माण हो रहा था। बम बनाने के क्रम में ही यह विस्फोट हुआ। घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालन को संरक्षण देने के आरोप में स्थानीय सोहसराय थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अवैध पटाखा दुकानों की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट जारी करने को कहा है। बता दें कि पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।