(Pi Bureau)
लखनऊ : छह राज्यों में 23 मार्च को हुए राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शाम पांच बजे समाप्त हो गई. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 10 सीटों के लिए कुल 400 वोट पड़े. दिलचस्प बात यह है कि की इन 10 सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा के आठ उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना बिलकुल तय है. जबकि भाजपा ने बसपा का खेल बिगाड़ने के लिए अपना नौवां उम्मीदवार भी घोषित कर रखा है. सपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार बनी जया बच्चन की सीट सुरक्षित मानी जा रही है. खतरे में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर हैं.
प्रदेश में 430 विधानसभा सीट हैं. 400 विधायकों ने मतदान किया. एक सीट भाजपा विधायक के निधन से रिक्त है जबकि दो विधायक जेल में रहने के कारण मतदान से वंचित रहे.
मतदान के दौरान सुबह से क्रॉस वोटिंग के लगातार संकेत मिल रहे थे. बसपा के उम्मीदवार अनिल सिंह ने भाजपा को वोट डालकर क्रॉस वोटिंग की आशंका को सच साबित कर दिया.
अगर भाजपा नौंवे उम्मीदवार अनिल अग्रवाल को जिताने में कामयाब रहती है तो सपा और बसपा के दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक को ही राज्यसभा पहुंचने का मौका मिलेगा. निर्दलीय विधायक अमन मणि और सपा के नितिन अग्रवाल व बसपा के अनिल सिंह का वोट भाजपा को गया है. इनके साथ निषाद पार्टी के विजय मिश्रा ने भी भाजपा उम्मीदवार को वोट किया है.