(Pi Bureau)
लखनऊ : यूपी में हुए राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव में सपा और बसपा की तरफ से एक-एक विधयक ने भाजपा के पक्ष में कोर्स वोटिंग की. वहीं निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राजनीतिक संशय पैदा कर दिया है.
वोटों की गिनती पांच बजे ही शुरू हो गईं थी, लेकिन बसपा की शिकायत के बाद वोटों की गिनती रोक दी गईं है. बताया जा रहा है कि बसपा अनिल सिंह और नितिन अग्रवाल के वोट निरस्त करने की मांग कर रही है. खबर मिली है की चुनाव के परिणाम रात 12 बजे तक आ सकते हैं.
बता दें 402 विधायकों को मतदान करना था, लेकिन बसपा के मुख्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव के जेल में रहने की वजह से 400 मत ही पड़े.
बसपा विधायक अनिल सिंह ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया, जबकि सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा को वोट दिया. नितिन अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, इसलिये यह माना जा रहा था कि नितिन अग्रवाल भाजपा उम्मीदवार को ही वोट देंगे. हालांकि तकनीकी तौर पर वह सपा विधायक ही हैं.
मतदाताओं की संख्या के आधार पर केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत भाजपा के डॉ. अशोक बाजपेयी,विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव तथा समाजवादी पार्टी (सपा) की जया बच्चन का जीतना लगभग तय है, जबकि दसवीं सीट पर बसपा प्रत्याशी भीमराव अम्बेडकर और भाजपा के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के बीच कड़ी टक्कर है. भाजपा के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अम्बेडकर में से किसी एक के सिर जीत का सेहरा बंधेगा.