सपा और बसपा की शिकायत को चुनाव आयोग ने किया ख़ारिज..!!!

(Pi Bureau)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश 10 सीटों के लिए हुए  चुनाव के बाद में काउंटिंग के सपा और बसपा के द्वारा की गई शिकायत को चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया है. बता दें काउंटिंग शुरू होते ही सपा बसपा ने अनिल सिंह और नितिन अग्रवाल के वोटों को निरस्त करने की मांग की थी. अनिल सिंह और नितिन अग्रवाल को लेकर बताया जा रहा है है कि इन लोगों ने भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है.

बता दें 402 विधायकों को मतदान करना था, लेकिन बसपा के मुख्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव के जेल में रहने की वजह से 400 मत ही पड़े.

बसपा विधायक अनिल सिंह ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया, जबकि सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा को वोट दिया. नितिन अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, इसलिये यह माना जा रहा था कि नितिन अग्रवाल भाजपा उम्मीदवार को ही वोट देंगे. हालांकि तकनीकी तौर पर वह सपा विधायक ही हैं.

मतदाताओं की संख्या के आधार पर केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत भाजपा के डॉ. अशोक बाजपेयी,विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव तथा समाजवादी पार्टी (सपा) की जया बच्चन का जीतना लगभग तय है, जबकि दसवीं सीट पर बसपा प्रत्याशी भीमराव अम्बेडकर और भाजपा के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के बीच कड़ी टक्कर है. भाजपा के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अम्बेडकर में से किसी एक के सिर जीत का सेहरा बंधेगा.

 

About Politics Insight