(Pi Bureau)
नई दिल्ली : राज्यसभा की 59 सीटों के चुनाव में आज 26 सीटों के लिए मतदान हुआ. जिसके नतीजे भी आना शुरू हो चुके हैं.
-झारखंड में बीजेपी को झटका, दो में से एक सीट कांग्रेस ने जीती
-शरद यादव के धड़े वाले जनता दल (यू) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एमपी वीरेंद्र कुमार केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए.
-पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के चारों उम्मीदवार जीते. सबको 50-50 वोट मिले. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी भी जीते. उन्हें 47 वोट मिले. सीपीएम के रॉबिन देब की हार हुई. उन्हें सिर्फ 30 वोट मिले.
-छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरोज पांडे की हुई जीत, चुनाव का यह पहला नतीजा है. सरोज पांडे को 51 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 36 वोट मिले.
-उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. हालाँकि सपा बसपा की शिकायत के बाद वोटों की गिनती में व्यवधान आया था.