(Pi Bureau)
मुंबई : दक्षिण भारत के सिनेमा से लेकर बॉलीवुड सिनेमा तक अपनी धाक जमाने वाले प्रकाश राज आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वांटेड फिल्म के गनी भाई का जन्म 26 मार्च 1965 को बैंगलोर में हुआ था. एक्टिंग के अलावा प्रकाश राज अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में ये प्रतिभाशाली एक्टर ‘दक्षिणपंथी विचारधारा’ के खिलाफ मोर्चाबंदी को लेकर सुर्खियों में था.
यहां तक कि प्रकाश राज ने एक निजी न्यूज चैनल के मंच से देश के पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हिन्दू मानने से ही इनकार कर दिया था. प्रकाश राज ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि जो कोई भी हत्या और हिंसा की बात करता है उसे वह हिन्दू नहीं मानते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह अमित शाह और नरेंद्र मोदी के विरोधी हैं. इसी कार्यक्रम में प्रकाश राज ने कहा था कि, ‘मैं मोदी विरोधी हूं, मैं हेगड़े का विरोधी हूं, मैं अमित शाह का विरोधी हूं और मेरे मुताबिक वे लोग हिन्दू नहीं है. बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक खास किस्म की विचारधारा को इस दुनिया से खत्म करना चाहते हैं, वह हिन्दू नहीं हो सकते हैं.
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद एक दर्शक से प्रकाश राज की बेहद तीखी बहस भी हुई थी. जब शख्स ने पूछा कि आप कैसे तय करेंगे कि कोई खास व्यक्ति हिन्दू है या नहीं, इस पर प्रकाश राज ने कहा कि तो फिर वे लोग कैसे तय करते हैं कि वह हिन्दू विरोधी हैं. इस दौरान कार्यक्रम में जमकर तालियां बजीं. प्रकाश राज ने फिर कहा कि जो लोग कहते हैं ‘मारो’, जो मारने वाले का समर्थन करते हैं, वह हिन्दू नहीं हो सकते हैं.
प्रकाश राज और बीजेपी के बीच तल्खी इस कदर तक बढ़ चुकी है कि मकर संक्रांति के दिन कर्नाटक में उस स्थान को गोमूत्र से धोया गया था जहां कुछ देर पहले प्रकाश राज ने कार्यक्रम किया था. हालांकि इसके बाद प्रकाश राज ने बीजेपी से यह भी पूछा था कि क्या जहां-जहां देश में उनका कार्यक्रम होगा बीजेपी के लोग उस जगह को गोमूत्र से धोएंगे.
1998 में फिल्म हिटलर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत करने वाले प्रकाश राज ने को असल पहचान वांटेड के किरदार गनी भाई से मिली थी. इंद्रप्रस्थम, बन्धन, वीआईपी, नंदनी, शांति, वन्नावली, आज़ाद, गीता ,ऋषि, दोस्त, सिंघम, वांटेड, बुड्ढा होगा तेरा बाप, हीरोपंती आदि प्रकाश राज की बेहतरीन फिल्में है. वही उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक “बिसिलु कुदुरे” से हुई.