सख्तीः MRP से ज्यादा कीमत लेने पर लगेगा 5 लाख का जुर्माना, होगी 2 साल की जेल ,ग्राहकों के लिये टोल फ्री और व्हाट्सअप नंबर!!!

(Pi Bureau)
नई दिल्ली। अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से ज्यादा की कीमत में सामान बेचने वालों पर सरकार सख्ती करने की तैयारी में है। बढ़ती शिकायतों को लेकर हाल में एक मीटिंग हुई, जिसमें ऐसा करने वालों को ज्यादा जुर्माना लगाने और सजा का वक्त बढ़ाने पर विचार किया गया है। उपभोक्ता मंत्रालय के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते ही, एम.आर.पी. से ज्यादा पर सामान बेचने वालों को 5 लाख रुपए जुर्माना देना होगा और उन्हें 2 साल तक की जेल भी हो सकती है।

636 शिकायतें दर्ज की
उपभोक्ता मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई 2017 से 22 मार्च 2018 तक 636 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी थीं। ऐसे में मंत्रालय ने नियमों में और सख्ती करने का विचार किया है। तैयार प्रस्ताव को पास करवाने के लिए ‘लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट’ की धारा 36 में संशोधन करना होगा।

एेसे करें शिकायत
अगर कोई दुकानदार आपसे भी एम.आर.पी. से ज्यादा सामान बेचता है तो आप उसकी शिकायत 1800-11-4000 (टोल-फ्री) पर दर्ज होती है। +918130009809 पर एस.एम.एस. करके भी ऐसा किया जा सकता है। मंत्रालय की वैबसाइट consumerhelpline.gov.in की भी मदद ली जा सकती है।

About Politics Insight