मॉल में हो रहा था न्यूड फोटोशूट….पुलिस ने किया गिरफ्तार…मॉडल ने कहा-यह एक कला है..!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली :  कलाकारों के न्यूड फोटोशूट के बारे में आपने तो सुना ही होगा. पॉपुलैरिटी पाने के लिए अभिनेत्रिय और मॉडल क्या क्या नहीं करते हैं. यूएस में भी एक मॉडल का न्यूड फोटोशूट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां 22 साल की एक मॉडल ने चेलसी गुएरा को न्यूड फोटोशूट करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका यह फोटोशूट एक मॉल में किया जा रहा था. मॉडल के साथ उसका फोटोसूट कर रहे 64 वर्षीय फोटोग्राफर मिछेल वारनॉक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारनॉक पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि गुएरा को एक न्यू़ड फोटोशूट के लिए 300 डॉलर मिलते हैं. वहीं अपनी गिरफ्तारी पर मॉडल ने कहा कि न्यूड फोटोशूट एक कला है. गुएरा ने कहा कि न्यूड मॉडलिंग करना एक ईमानदारी का काम है और मैं यह काम इसलिए करती हूं, जिससे मैं अपने कॉलेज का खर्च निकाल सकूं.

वहीं अपनी बेटी की गिरफ्तारी पर क्रिस्टी चैंपियन ने कहा कि मैंने अपनी बेटी से कहा था कि वह अपने कपड़ों को खुला रखे या कहीं और रख दे, क्योंकि यह एक कला है.

About Politics Insight