भागलपुर बवाल : केंद्रीय मंत्री के बेटे अर्जित ने पटना में किया सरेंडर, लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

(Pi Bureau)
पटना। भागलपुर के नाथनगर उपद्रव मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत ने आखिर पटना में सरेंडर कर दिया। शनिवार की देर रात सवा 12 बजे वे अपने दर्जनों समर्थकों के साथ स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचे। इस दौरान वहां एडिशनल एसपी राकेश दुबे के नेतृत्व मे पहुंची स्पेशल ब्रांच की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

गहमागहमी के बीच पुलिस टीम उन्हें गांधी मैदान थाना ले गई। बता दें, शनिवार को अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अर्जित के साथ ही हिंसा के अन्य 9 आरोपियों की अग्रिम जमानत पर भी सुनवाई की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

इससे पूर्व शाश्वत ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे के बीच मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भागा नहीं था। उन्होंने नाथनगर की पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंसा फैलाने के असली आरोपितों को नहीं पकड़ा जा रहा है। हमें बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं न्यायालय का सम्मान करता हूं। अगर भागना होता तो आज नहीं आता।

मैं सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ता हूं। मैंने कोई अपराध नहीं किया है।’ साथ ही कहा, ‘इस देश में भारत मां का जय बोलना कोई गुनाह नहीं है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। अगर भारत मां की जय बोलना, वंदेमातरम और जय श्रीराम कहना अपराध है तो मैं अपराधी हूं।

बता दें कि अर्जित शाश्वत पर 17 मार्च को भागलपुर में एक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप है। इसके चलते शाश्वत सहित नौ लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।

About Politics Insight