नए वित्त वर्ष में सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल में उबाल

(Pi Bureau)
नई दिल्ली । नए वित्त वर्ष की शुरुआत में जहां एक ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आम आदमी को परेशान कर रही हैं वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के सस्ता होने से उसे थोड़ी राहत मिली है।

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 के पहले ही दिन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर समेत कर्मिशियल सिलेंडर की कीमतों में भी कमी आई है।

कितना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर: तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 35.50 रुपये की कटौती की गई है।

जबकि पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर पर भी 15 रुपये घटाए गये हैं। इसी तरह 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 54 रुपये की कटौती की गई है।

महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर

क्यों सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। सिलेंडर की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं।

आपके शहर में क्या है सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत: एक अप्रैल से लागू हुई नई दरों के बाद दिल्ली में इसके दाम 491.35 रुपये, कोलकता में 494.33 रुपये, मुंबई में 489.04 रुपये और चेन्नई में 479.44 रुपये हो गये हैं।

आपके शहर में नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर कितने का?

कटौती के बाद बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 653.50 रुपये, कोलकता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये का हो गया है।

About Politics Insight