SBI का न्यूनतम बैलेंस चार्ज लागू, जानें क्या हैं NEW रेट

(Pi Bureau)
बिजनेस डेस्क । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले लो बैलेंस चार्ज के नए रेट एक अप्रैल 2018 से लागू हो चुके हैं।एसबीआई का दावा है कि पहले जो लो बैलेंस जार्च लगता था उसमें 75 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है। यानी बचत खातों का न्यूनतम बैलेंस एक सीमा से कम होने से पर जो लो बैलेंस चार्ज वसूला जाता था वह अब 75 तक कम देना पड़ेगा। 

न्यूनतम बैलेंस सीमा-
-मेट्रो और बड़े शहरों में न्यूनतम बैलेंस -3000 रुपए
-छोटे शहरों में न्यूनतम बैलेंस – 2000 रुपए
-ग्रामीण इलाके में न्यूनतम बैलेंस की सीमा- 1000 रुपए

वर्तमान लो बैलेंस चार्ज-

-बैलेंस 50 फीसदी कम होने पर चार्ज- 30 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी तक कम होने पर चार्ज -40 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी से ज्यादा कम होने पर चार्ज -50 रुपए और जीएसटी

प्रस्तावित लो बैलेंस चार्ज-
-बैलेंस 50 फीसदी कम होने पर चार्ज- 10 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी तक कम होने पर चार्ज -12 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी से ज्यादा कम होने पर चार्ज -15 रुपए और जीएसटी

About Politics Insight