(Pi Bureau)
न्यूयार्क। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक डाटा लीक मामले में माफी मांगते हुए यूजर्स से एक और मौका मांगा है। जुकरबर्ग ने कहा कि तमाम गलतियों के बावजूद फेसबुक को लीड करने के लिए वही सहीं व्यक्ति हैं।
उन्होंने कहा कि वो यूजर्स की जानकारियों को थर्ड पार्टी को दिए जाने की गलतियों को स्वीकार करते हुए भी सोशल नेटवर्क का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुकरबर्ग ने कहा की यूजर्स का डाटा हैक होने की वो फेसबुक की गलती मानते हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो अब भी वह फेसबुक का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा हां।