(Pi Bureau)
नई दिल्ली : अभी तक स्कूलों में लड़कियों की छोटी स्कर्ट पहनने पर आपत्ति जताई जाती थी. लेकिन एक नए नियम के मुताबिक स्कूल में अब लड़के भी स्कर्ट पहन सकेंगे. जी हाँ ऐसा नियम भारत में तो नहीं लेकिन ब्रिटेन के एक स्कूल में यह नियम लागू किया गया है.
ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने यूनिफॉर्म में लैंगिक भेदभाव खत्म करने के लिए अनूठा कदम उठाया है. रुटलैंड स्थित अपिंघम बोर्डिग स्कूल ने छात्रों को भी स्कर्ट पहनने की अनुमति दे दी है. इससे पहले स्कूल ने लैंगिक भेदभाव मिटाते हुए छात्र-छात्रा की जगह शिष्य (प्यूपल) शब्द के प्रयोग को बढ़ावा दिया था.
हाल ही में ‘एंबेरिसिंग बॉडीज’ टीवी शो में मुख्य भूमिका निभा रहे डॉक्टर क्रिस्चियन जेसन ने कहा था कि अगर स्कूल में उन्हें स्कर्ट पहनने की इजाजत होती तो वह जरूर पहनते. उन्होंने सात साल की आयु तक अपिंघम स्कूल में पढ़ाई की थी. जेसन का कहना था कि स्कूल में जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म (ऐसे कपड़े जो किसी लिंग विशेष के लिए न हों) को लागू करना चाहिए.
उनके सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य रिचर्ड मालोने ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि छात्र खुद हमसे कहेंगे कि वे स्कर्ट पहनकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं. ऐसे में हम उन्हें इसकी अनुमति दे देंगे.