सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रिया प्रकाश की मटकती आँखे…अल्लाह की तौहीन करने का आरोप..!!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : अपनी आँखें मटकाकर रातोंरात स्टार बनी मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रिया प्रकाश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल दी गई हैं. प्रिया प्रकाश वारियर उस समय चर्चा में आईं जब उनकी फिल्‍म ‘उरु अदार लव’ के गाने का एक सीन फरवरी में वायरल हुआ. गाने का सीन सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया गया कि प्रिया रातोंरात स्‍टार बन गईं.

सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका में कहा गया है कि फिल्म ‘उरु अदार लव’ के एक सीन में दिखाया गया प्रिया का आंख मारना इसे इस्लाम में हराम कहा गया है. गाने के खि‍लाफ हैदराबाद की दो पार्ट‍ियों ने मामला दर्ज कराया है. प्रिया के इस गाने के खिलाफ फरवरी में भी महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था.

फिल्‍म के निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी. यह शिकायत महाराष्ट्र के जिंसी पुलिस स्टेशन में हुई थी. प्रिया ने मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ के गाने को लेकर उठे विवाद के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की याचिका लगाई थी.

इस याचिका में एक्‍ट्रेस ने लिखा था कि फिल्‍म का गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. फिल्‍म में जब इस गाने को दिखाया गया तो कैसे किसी की भावनाएं आहत होने लगी हैं. इससे पहले हैदराबाद में भी कुछ लोगों ने गाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही रजा एकेडमी ने इस फिल्‍म को बैन करने की मांग भी की थी. रजा एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और सेंसर बोर्ड को लिखित में शिकायत की थी.

 

About Politics Insight