राजघाट पर राहुल गांधी का अनशन जारी, मंच से हटाए गए टाइटलर और सज्जन कुमार

(Pi Bureau) नई दिल्ली। दलितों के मुद्दे पर जारी सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंचकर उपवास पर बैठ चुके हैं। देशभर में चल रहा कांग्रेस का यह उपवास दलितों के समर्थन में है।

जानें हर अपडेट…

@INCIndia
Congress President @RahulGandhi at Rajghat to lead the party’s day-long fast protesting the rising instances of atrocities against Dalits, adivasis, and minorities under the Modi Govt. #CongressForPeaceAndHarmony
1:26 PM – Apr 9, 2018

टाइटलर और सज्जन सिंह के उपवास स्थल पहुंचने पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘जिस तरह से दंगे भड़काए गए और हजारों सिखों को जिंदा जलाया गया, वह हम सबने देखा है। आज उस दंगे के आरोपी ही शांति के प्रतीक महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंच गए।’

@ANI
Delhi: Congress president Rahul Gandhi arrives at Rajghat, where the Congress party is staging a protest and hunger strike over atrocities on Dalits.
1:05 PM – Apr 9, 2018

दलितों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के मुंबई स्थित कार्यालय में जारी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उपवास।

सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा मोदी सरकार के अंदर खतरे में है। वह समाज को बांटना चाहते हैं इसलिए यह कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है कि वह ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़े और इसलिए हम साथ आए हैं: आरएस सुरजेवाला

दलित मुद्दों को लेकर बापू की समाधि स्थल पर राहुल गांधी का उपवास अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले विवाद भी पैदा हो गया है। सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार उपवास में भाग लेने राजघाट पहुंचे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मंच से लौटा दिया गया है। मंच से हटाए जाने के सवाल पर टाइटलर ने कहा कि वह जितनी देर बैठना था बैठ गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन से बातचीत के बाद सज्जन कुमार और टाइटलर मंच से नीचे उतर गए।

कांग्रेस के लखनऊ स्थित कार्यालय में चल रहा है कार्यकर्ताओं का उपवास ।

राजघाट पर चल रहे कांग्रेस के उपवास के दौरान जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को वहां से हटाया गया।

बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘यह दलित हितों के लिए उपवास नहीं है, यह दलित हितों का उपहास है। राहुल गांधी एक बार फिर कैमरे के लिए राजनीति कर रहे हैं। राहुल, आप स्टंट की राजनीति और झूठ की राजनीति को कब रोकेंगे?’

@GVLNRAO

यह दलित हितों के लिए उपवास नहीं है, यह दलित हितों का उपहास है। राहुल गांधी एक बार फिर कैमरे के लिए राजनीति कर रहे हैं। राहुल, आप स्टंट की राजनीति और झूठ की राजनीति को कब रोकेंगे? @RahulGandhi

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने संसद नहीं चलने दी, जिस वजह से सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाला, कावेरी मुद्दा और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे जैसे तमाम अहम मुद्दे सदन में नहीं उठाए जा सके। उपवास के दौरान कांग्रेस एससी/एसटी ऐक्ट में कथित ढील दिए जाने से जुड़े मुद्दे, किसानों की बदहाली और युवाओं के मोहभंग के मुद्दे भी उठाएगी।

बीजेपी भी विपक्ष पर संसद न चलने देने का आरोप लगाते हुए 12 अप्रैल को अपने सांसदों द्वारा उपवास की घोषणा कर चुकी है।

राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी एक दिन का उपवास रखेंगे और सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह 11 से शाम चार बजे तक राजघाट पर उपवास करेंगे।

बीजेपी सांसद 12 को रखेंगे उपवास

वहीं मोदी सरकार ने विपक्ष पर फूट डालने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि कांग्रेस लोकतंत्र का गला घोट रही है। संसद के कामकाज में व्यवधान की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करने के लिए बीजेपी सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 12 अप्रैल को एक दिन का उपवास रखेंगे।

 

About Politics Insight