(Pi Bureau) रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छतीसगढ़ दौरे से पहले बीजापुर में नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया है। इस ब्लास्ट में बीजापुर का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। नक्सलियों ने जवानों की बस में धमाका किया है। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 28 घायल हो गए हैं।
नक्सलियों ने दो IED बमों के जरिए ब्लास्ट किए। जिसके बाद CRPF के 85 बटालियन और नक्सलियों के बीच फायरिंग होने लगी। नक्सलियों ने इस वारदात को बीजापुर के महादेव घाटी और चिन्नाबोडकेल के बीच अंजाम दिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की इस विस्फोट के जरिये जवानों को उड़ाने की साजिश थी, लेकिन नाकाम हो गई। जिसके बाद नक्सलियों और जवानों के बीच गोलीबारी हुई। हालांकि नक्सलियों की सभी कोशिशें नाकाम हो गईं।
#Chhattisgarh: Exchange of fire took place between CRPF’s 85 battalion and Maoists in Bijapur, 2 IED blasts also took place। No injuries or casualties reported।
— ANI (@ANI) April 9, 2018
दरअसल पीएम मोदी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। खबर है कि 14 अप्रैल को जांगला में प्रधानमंत्री से पेयजल की समस्या को लेकर यहां के 40 परिवार मुलाकात करेंगे।