रेलवे टेंडर घोटाला : पूर्व सीएम राबड़ी के घर पहुंची CBI , तेजस्वी से की पूछताछ

(Pi Bureau)
बिहार। सीबीआई की टीम मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची और IRCTC टेंडर मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ की। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तेजस्वी यादव से आज सीबीआई की पूछताछ की पुष्टि की और इसे केंद्र सरकार की ओछी राजनीति बताते हुये कहा,

‘सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़ पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव की अगले माह शादी है और चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मोदी अपने साथ सीबीआई की टीम भी लेकर आए।’

उन्होंने कहा कि जिस समय मोदी समारोह को संबोधित कर रहे थे उसी समय सीबीआई तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही थी। यह राजनीतिक विद्वेष का नायाब नमूना है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव पर उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के झारखंड की राजधानी रांची और ओडिशा के पुरी स्थित दो होटलों के रखरखाव एवं विकास के लिए निकाले गए टेंडर में अनियमितता बरतने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने 05 जुलाई 2017 को यादव, राबड़ देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

About Politics Insight