उन्‍नाव गैंगरेप कांड : आरोपी भाजपा विधायक सेंगर पर FIR दर्ज, CBI करेगी जांच

(Pi Bureau) लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात उन्नाव बलात्कार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया, जिसमें भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम आरोपी के रूप में शामिल है।

यह कदम ऐसे समय आया जब सेंगर नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने पेश हुए, लेकिन समर्पण करने से मना कर दिया। 18 वर्षीय लड़की से बलात्कार के मामले में विधायक कुलदीप सिहं सेंगर की कथित संलिप्तता के कारण बढ़ती मुश्किल के बीच राज्य सरकार ने विधायक और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी फैसला किया।

जानकारी के अनुसार रेप के मामले में आरोपी भाजपा के बाहुबली विधायक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि माखी थाने में कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 363, 366, 376 506 और पास्को एक्ट में मामला दर्ज हुआ है।
इसके साथ ही योगी सरकार ने उन्नाव जिला अस्पताल के 2 डॉक्टरों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जेल अस्पताल के भी 3 डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है जिन पर पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सफीपुर, कुंवर बहादुर सिंह भी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं।

शासन ने एसआईटी के साथ जेल डीआईजी और उन्नाव जिला प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी थी। एक साथ 3 रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने ये फैसले किए हैं। इसके साथ ही सरकार पीड़िता के परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध कराएगी।

 

About Politics Insight