(Pi Bureau)
नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का अनिश्चितकालीन अनशन आज चौथे दिन भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां स्वाति मालीवाल अनशन पर बैठी हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डॉक्टरों ने स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच की।
हालांकि पहले यह खबर थी कि स्वाति ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि स्वाति बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों के लिए मृत्युदंड और ऐसे मामले छह महीने के अंदर निपटाने की मांग को लेकर अनशन पर हैं।
रविवार को किन्नरों ने समता स्थल पहुंचकर स्वाति मालीवाल को समर्थन दिया। उन्होंने मालीवाल की मांगों का समर्थन करते हुए बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की। उन्होंने उन्नाव और कठुआ की घटनाओं को घिनौना बताते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
इनके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के आंदोलन को समर्थन देने समता स्थल पहुंचे थे। केजरीवाल ने कहा कि वे यहां अपनी बेटी, पत्नी, मां, बहन व दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए आए हैं।