(Pi Bureau)
दिल्ली : अपनी साइलेंट कॉमेडी से पूरी दुनिया को हँसा हसकर लोटपोट कर देने वाले चार्ली चैपलिन का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 16 अप्रैल 1889 को हुआ था. चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन का जन्म 16 अप्रैल 1889 को ईस्ट स्ट्रीट, वॉलवर्थ, लंदन, इंग्लैंड में हुआ था.
हिटलर से चार दिन बड़े-
चैपलिन का जन्म 16 अप्रैल 1889 को हुआ था जबकि हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को हुआ था. चैपलिन हिटलर से चार दिन बड़े थे. 1940 में चार्ली चैपलिन ने हिटलर पर ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ फ़िल्म बनाई थी. इसमें उन्होंने हिटलर की नक़ल करते हुए उनका मज़ाक बनाया था.
चार्ली चैपलिन का बचपन काफी मुश्किलों और ग़रीबी से भरा हुआ था. बेपरवाह और शराबी पिता के कारण इनका परिवार बुरी तरह से तबाह हो गया था. चैपलिन की ग़रीब मां पागलपन की शिकार हो गई थीं. इसका नतीजा यह हुआ कि चैपलिन को सात साल की उम्र में एक आश्रम में जाना पड़ा था.
स्कूल से पढ़ाई छूटने के बाद चैपलिन 13 साल की उम्र में मनोरंजन की दुनिया में आए. डांस के साथ चैपलिन ने स्टेज प्ले में भी हिस्सा लेना शुरू किया. इसके ठीक बाद चैपलिन को अमरीकी फ़िल्म स्टूडियो के लिए चुना गया. यहां से चैपलिन दुनिया भर में मूक फ़िल्मों के बादशाह के रूप में उभरे.
चार्ली चैपलिन की 4 पत्नियां और 11 बच्चे थे. चार्ली चैपलिन की मौत 25 दिसंबर 1977 को 88 साल की उम्र में हुई थी.
चैपलिन की पत्नी लिटा ग्रे ने बताया था कि चैपलिन ने 15 साल की उम्र में उन्हें सिड्यूस किया था. एक बेवसाइट की खबर के मुताबिक चैपलिन के तलाक के पेपरों से पता चला कि उन्हें लिटा से शादी करनी पड़ी थी क्योंकि वो प्रेग्नेंट हो गई थीं.
200 से ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध-
खबरों की मानें तो चैपलिन ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उनके 200 से ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध थे. चार्ली चैपलिन औरतों पर यकीन नहीं करते थे. चार्ली चैपलिन ने कहा था कि एक इंसान का असली चरित्र केवल तभी सामने आता है जब वो नशे में हो.
कब्र से चोरी हो गया शव-
चैपलिन की मौत के लगभग दो महीने बाद उनकी कब्र खाली मिली. जांच में पता चला कि चैपलिन के कॉफिन को चुरा लिया गया है और चोरों ने कॉफिन लौटाने के लिए 600,000 स्विस फ्रैंक्स की मांग की. चैपलिन की पत्नी ऊना चैपलिन ने यह पैसे देने से यह कहकर मना कर दिया कि चैपलिन मेरे दिल में और स्वर्ग में हैं.