कैब में ड्राइवर ने युवती के साथ की छेड़छाड़, ऐसे बचाई जान

(Pi Bureau)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर पर आरोप है कि वो महिला यात्री के सामने गंदी हरकत कर रहा था। महिला ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

ये पूरा मामला दरअसल 15 अप्रैल का है। महिला यात्री का आरोप है कि उसने ऑफिस के घर जाने के लिए उबर कैब बुक की थी। कैब में बैठने के बाद ड्राइवर उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और मास्टरबेट करने लगा।

इन सबसे घबराकर महिला ने पैनिक बटन दबा दिया, जिसके बाद कैब जनपथ स्थित राष्‍ट्रीय संग्रहालय के पास रुक गई। ड्राइवर ने महिला को वहीं उतारा और वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ड्राइवर की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि ड्राइवर का लाइसेंस भी फेक था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसे ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया है।

About Politics Insight