(Pi Bureau)
मुंबई : बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी शिल्पा शिंदे ने आज सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिससे वह ट्रोल होने लगीं. शिल्पा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक अश्लील वीडियो शेयर कर दिया. आपको बता दें शिल्पा ने यह कारनामा एक लड़की से बदला लेने के लिए किया. दरअसल बिग बॉस 11 के दौरान शिल्पा शिंदे के नाम से एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिल्पा कही जा रही लड़की और विकास गुप्ता को इंटीमेट होते देखा गया था. अब जब शिल्पा को उस लड़की का असली वीडियो मिला तो उन्होंने अपनी बदनामी का बदला लेने के लिए उसे फौरन अपने अकाउंट पर ट्वीट कर दिया.
इतना ही नहीं बिग बॉस में शिल्पा की राइवल रही हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने भी शिल्पा को लताड़ लगाई है और उन्हें गैरजिम्मेदार बताया है. वैसे सिर्फ हिना या रॉकी ही नहीं, ऐसा करने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शिल्पा शिंदे पर गुस्सा उतारा और लिखा, ‘आपके इतने सारे फैन्स हैं, आप ऐसा लिंक कैसे शेयर कर सकती हैं. इसे तुरंत डिलीट कीजिए. फिलहाल इन ट्वीट्स पर शिल्पा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही अपना ट्वीट डिलीट किया है.
हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड ने लिखा, शिल्पा आपके साथ जो भी हुआ उसका हमें अफ़सोस है लेकिन एक जिम्मेदार सेलिब्रिटी होने के नाते आपको सोशल मीडिया पर पोर्न को बढ़ावा देने के बजाए पुलिस में शिकायत नहीं करनी चाहिए थी? इसके अलावा आपने अपनी सफाई में उस महिला का पोर्न वीडियो शेयर कर दिया,ऐसा करते वक्त क्या आपने उनसे इस बात की सहमति ली कि आप सोशल मीडिया पर इसे डालने वाली हैं?