(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अपने एक बयान के चलते विवादों में घिर गई हैं। बॉलीवुड में अक्सर ही कास्टिंग काउच और यौन शोषण की खबरें आती रहती हैं।
इस पर सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करत हुए कहा कि ये तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी ये करते हैं। तुम लोग केवल फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? फिल्म इंडस्ट्री कम से कम रोटी तो देती है, रेप करने के बाद छोड़ तो नहीं देती।
सरोज को एक न्यूज चैनल के शो में बतौर गेस्ट बुलाया गया था। जहां फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के ऊपर जब उनसे सवाल पूछा गया तो सरोज ने ये सब बाते कहीं। सरोज ने कहा कि ये लड़की के ऊपर है कि वो क्या करना चाहती है। तुम किसी के हाथ में नहीं आना चाहती होतो नहीं आओगी।
तुम्हारे पास आर्ट है तुम क्यों बेचोगी अपने आप को। फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना वो हमारा माई-बाप है। हालांकि जब उनके इस बयान की अलोचना होने लगी तो उन्होंने माफी भी मांग ली है।