फेमस टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी हुईं ट्रोल, ऐसे की बोलती बंद

(Pi Bureau)
मनोरंजन डेस्क। फेमस टीवी स्टार और बिग बॉस 4 की विनर रहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं, उन्हें हाल ही में अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। दरअसल पलक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उनका क्लोजअप है, जिस पर एक यूजर ने उनके होंठों पर कॉमेंट करते हुए कह दिया की क्या उन्होंने भी लिप जॉब कराया है?

https://www.instagram.com/p/BhvtBsrFDQQ/?taken-by=palaktiwarii

मगर पलक तिवारी ने भी यूजर को करारा जवाब दे डाला। उन्होंने लिखा, ‘मैं महज 17 साल की हूं और दुनिया मुझे कैसे पसंद या नापसंद करती है उसके मुताबिक खुद को बदलने में मेरा कोई यकीन नहीं है। आपने मुझ पर गलत आरोप लगाया है। इस तरह की बातों से ही सर्जरी कराना ट्रेंड बनता जा रहा है। मैं इसके लिए नहीं बनी हूं मैडम, आपको हताश करने के लिए माफी चाहती हूं। गुड नाइट और ढेर सारी शुभकामनाएं।’

यहां बताते चलें कि पलक तिवारी जल्द ही बॉलिवुड में फिल्म ‘तारे जमीन पर’ फेम दर्शील सफारी के साथ फिल्म ‘क्विकी’ से डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसा बताया जाता है कि यह फिल्म टीनएज कॉमिडी है।

About Politics Insight