(Pi Bureau)
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ का टीजर रिलीज़ हो गया. टीजर आ जाने के बाद से अब संजय को एक बात का डर खाए जा रहा है. दरअसल संजय दत्त पे जो फिल्म बनी है उसमे रणबीर कपूर की एक्टिंग इतनी सजीव है कि ये पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि फिल्म में एक्टिंग रणबीर ही कर रहे हैं या खुद संजू बाबा ने एक्टिंग कि है.
संजय दत्त की भूमिका को रूपहले पर्दे पर उतारने वाले रणबीर कपूर को जमकर तारीफें भी मिल रही हैं. अब रणबीर कपूर रील लाइफ संजय दत्त को देखने के बाद रियल लाइफ के संजय दत्त को अपने लिए रिस्क लगने लगा है. फिल्म के टीजर लॉन्च पर संजय दत्त ने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहते हैं. मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि मेरी जिंदगी पर फिल्म बन रही है. मैंने फिल्म के कुछ सीन्स देखे हैं, ये यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है कि रणबीर कैसे मेरी तरह दिख रहा है. इसके बाद संजय दत्त राजू हिरानी से कहते हैं कि राजू मुन्नभाई में अब मेरी जगह रणबीर को मत ले लेना.
आपको बता दें कि ‘संजू’ का फर्स्ट पोस्टर और टीज़र दोनों ही 24 अप्रैल को रिलीज किए गए. टीजर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और सोशल मीडिया पर इस जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म बड़ी हिट साबित होगी.
फिल्म को ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवा चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को विधू विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.