(Pi Bureau)
मुंबई : 90 के दशक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में नंबर 1 पर गिनी जाने वाली फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ तो आप सभी ने देखि ही होगी. ये एक ऐसी फिल्म है जो डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. डीडीएलजे को रिलीज हुए लगभग 22 साल हो गए हैं. लेकिन आज हम आपको इस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपने फिल्म में काजोल को छोटी स्कर्ट पहनकर नाचते हुए ज़रुरु देखा होगा. जीहां, डीडीएलजे का वहीं गाना जिसके बोल हैं ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’, जिसमें काजोल ने एक सफेद रंग की छोटी सी स्कर्ट पहनी हुई है और बारिश में भीगते हुए नाच रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्कर्ट के पीछे भी एक छोटी सी कहानी है.
इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने काफी सोच समझकर काजोल की ये स्कर्ट को छोटा करवाया था. जानकारी के अनुसार जब ये स्कर्ट बनकर तैयार हुई तो आदित्य चोपड़ा को बिल्कुल पसंद नहीं आई, क्योंकि इसकी लंबाई ज्यादा थी. उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से उसकी लंबाई छोटी करने को कहा.
मनीष ने उसे काटकर छोटा तो कर दिया, लेकिन कटते-कटते और छोटा करने के चक्कर में वो कुछ ज्यादा ही छोटी हो गई. अंत में काजोल को वहीं स्कर्ट पहनकर डांस करना पड़ा.