(Pi Bureau)
लखनऊ : लड़का हो या लड़की सभी को होंठों का कालापन बहुत सताता है. सभी को गुलाबी होंठ चाहिये. हमारे चारों तरफ इतना प्रदूषण हो गया है कि अनचाही स्किन प्रॉब्लम होने लगती है. इन समस्याओं के बीच आज हम आपको काले होठों को फिर से गुलाबी करने के तरीके बतायेंगे.
सूरज की ज्यादा रोशनी, दवाइयों का रिएक्शन, एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, स्मोकिंग और बॉडी में हार्मोन्स का संतुलन खराब होने पर भी होंठ काले पड़ जाते हैं. वैसे तो बाजार में ऐसे बहुत से होठों से सम्बंधित उत्पाद मिलते है, जो दावा करते है कि इनके इस्तेमाल से आप सुन्दर गुलाबी होंठ पा सकते है. लेकिन इनके बावजूद भी आप बिना कोई पैसा खर्च किये घर में ही कुछ प्रकृतिक टिप्स को फॉलो करके अपने होठों को फूलों की तरह गुलाबी और चमकदार बना सकते हैं.
-बादाम का तेल
बादाम का तेल होठों के कालेपन को दूर करने में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. बहुत सारे लिप बाम व लिप क्रीम में बादाम का तेल पाएं जाते है. घर पर बैठे बैठे बादाम वाला लिप बाम बना कर इसका इस्तेमाल कर सकते है आप इस लिप बाम का यूज़ घर से बाहर निकलने से पहले करें.
-खीरा का रस
खीरा का इस्तेमाल हमारे शरीर के कई भागों को साफ़ करने में यूज़ होता है जैसे की कोहनी, घुटने, चेहरे और अंडरआर्मस. खीरे का रस होठों पर लगाने से आपके होठों का रंग साफ़ हो जायेगा. इसके रेगुलर इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में सुन्दर व गुलाबी होंठ पा सकते है .
-दूध
लेक्टिक एसिड हमारे त्वचा में निखार लाने में बहुत ज्यादा असर करता है. ये नेचुरल प्रोडक्ट्स होते है जो आपको कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ये आसानी से आप घर पर भी कर सकते है इसके लिए सबसे पहले कुछ दूध की बूंदो को कॉटन के कपड़े पर डालें और इसे अपने होठों पर कुछ टाइम तक लगाए. इससे होठों की डेड सेल्स निकल जाएँगी जो होठों को काला बनाने का मुख्य कारण होता है.