(Pi Bureau)
नई दिल्ली : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग आखिर किस बात का डर सता रहा है, जो वो एक के बाद एक इतिहास बदलते जा रहे हैं. पहले किम जोंग चीन की यात्रा करके उत्तर कोरिया कि धरती से बाहर निकलने का इतिहास बदला और अब एक बड़ा इतिहास रचते हुए अपने पड़ोसी देश की धरती पर भी कदम रख दिया. जी हाँ किम जोंग उन ने आज पहली बार सीमा पार कर दक्षिण कोरिया में प्रवेश किया जहां राष्ट्रपति मून जे-इन ने उनका स्वागत किया.
एक दशक से भी अधिक समय बाद दोनों कोरियाई नेताओं के बीच यह पहली शिखर वार्ता होगी. मुलाकात के वक्त दोनों नेता मुस्कुराये और हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया. इसके बाद किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश कर कुछ दूर तक चलने का इशारा किया. एक दूसरे का हाथ पकड़े दोनों नेता उत्तर कोरिया की सीमा में कुछ दूर तक गए फिर वापस दक्षिण कोरिया की सीमा में लौट आये.
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच यह ऐतिहासिक शिखर वार्ता होने जा रही है, जिसमें उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि 1953 में कोरियाई युद्ध के बाद दक्षिण कोरिया में प्रवेश करने वाले उत्तर कोरिया के पहले शासक हैं किम जोंग-उन. इस मुलाकात के बाद अब आगे उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच अहम बैठक होने वाली है.