लखनऊ। सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आजम खान राजस्व परिषद ने डीएम की अनुमति के बिना सीधे ‘मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय’ के लिए दलितों की जमीन खरीदने के आरोप में नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस केस की सुनवाई एक मई को राजस्व परिषद, इलाहाबाद में होगी।
आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने दलितों की 104 बीघे जमीन बिना कलेक्टर की अनुमति के ही जौहर विश्वविद्यालय के नाम कराई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने आजम खान के खिलाफ 6 मार्च को राजस्व परिषद में शिकायत दर्ज कराई।
डीएम ने यह कार्रवाई लघु उद्योग भारती रामपुर के अध्यक्ष आकाश कुमार सक्सेना द्वारा इस मामले में आजम खां के खिलाफ मुख्यमंत्री से की गई शिकायत की जांच के पश्चात की थी।
आकाश सक्सेना प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता शिव बहादुर सक्सेना के बेटे हैं। आकाश कुमार सक्सेना का आरोप था कि अनुसूचित जाति के लोगों की यह जमीन तहसील सदर के ग्रामसभा सीगनखेड़ा में थी।